Agar app Paheliyan padne ke shokeen hai to hum apke liye lekar aaye hai Best Logical Paheliyan in hindi with answers. Jo apke mind ko logical bana dengi. Humne is post me best Logical Riddles ka collection kiya hai.
पहेली : मोहित अपनी बीवी के साथ कार से गाँव जा रहा होता हैं की अचानक बीच जंगल मे उसकी कार खराब हो जाती हूँ, देखने के लिये वह बाहर आता हैं, तो देखता है की उसकी कार का टायर पंचर है।
इतने मे 3 लोग आते है वो बन्दूक दिखा कर मोहित का समान लुट लेते हैं, मोहित मदद के लिये आगे जाता है और पास मे उसको एक होटल नजर आता है, मोहित उसको पुलिस को कॉल करने को बोलता है। तो मालिक बाहर आता हैं और बोलता है मैने पुलिस और कार टो करने वालो को कॉल कर दी। 10 मिनट बाद पुलिस आती है और मोहित बोलता है इस आदमी को गिफ्तार कर लो? अब मोहित को कैसे पता चला की उसका समान मलिक ने चुराया है?
also read - dimag paheli
Logical Paheliyan in hindi
दोस्तो अगर कोई भी काम लॉजिक के साथ किया जाए तो वो बहुत जल्दी पुरा हो जाता है वो भी बहुत बेहतर ढंग से। लेकिन लॉजिक से काम करने लिये आपके दिमाग का लॉजिकल होना बहुत जरूरी है ताकि वो लॉजिकल चीजे सोचे। तो आपके दिमाग और सोच को लॉजिकल बनाने के लिया आज हम लाये हैं Logical Paheliyan। ये पहेलियाँ काफी उलझी हुई होती हैं, आपकों काफी सुझ-बुझ से इनके जवाब पता करने होंगे। थोड़ा दिमाग को लॉजिकल करना होगा तभी कुछ बात बनेगी। तो आप आनंद लीजिए इन मजेदार हिन्दी पहेलियों का।पहेली : मोहित अपनी बीवी के साथ कार से गाँव जा रहा होता हैं की अचानक बीच जंगल मे उसकी कार खराब हो जाती हूँ, देखने के लिये वह बाहर आता हैं, तो देखता है की उसकी कार का टायर पंचर है।
इतने मे 3 लोग आते है वो बन्दूक दिखा कर मोहित का समान लुट लेते हैं, मोहित मदद के लिये आगे जाता है और पास मे उसको एक होटल नजर आता है, मोहित उसको पुलिस को कॉल करने को बोलता है। तो मालिक बाहर आता हैं और बोलता है मैने पुलिस और कार टो करने वालो को कॉल कर दी। 10 मिनट बाद पुलिस आती है और मोहित बोलता है इस आदमी को गिफ्तार कर लो? अब मोहित को कैसे पता चला की उसका समान मलिक ने चुराया है?
जवाब : मोहित ने होटल के मालिक से पुलिस को कॉल करने को कहा था, लेकिन मालिक ने कार टो करने वालो को भी बुला लिया तो उसे कैसे पता चला मोहित की कार खराब है 🚘🤔
Logical Paheliyan
पहेली : एक अपराधी को मौत की सजा सुनाई गयी लेकिन जज ने उसके सामने 3 तरीके रखे और बोले अपनी मौत के लिए तुम्हे कोई 1 तरीका चुनना है -
1 - सुनसान जगह मे बम से भरा कमरा। टाईम बम लगे होंगे।
2 - एक आग से धधक रहा कमरा
3 - एक शेरों 🦁 🐅 से भरा कमरा जो सालो से भूखे हैं
उस अपराधी ने थोड़ा समय लिया और एक कमरा चुना जिससे वो बच गया ? क्या आप बता सकते हैं उसने कौन-सा कमरा चुना जिससे वो बच गया?
जवाब : अपराधी ने 3 कमरा चुना और वो बच गया क्योंकि उसमे सालो से भूखे शेर थे जो मर चुके होंगे, जीवित शेर नही बोला है और सालो तक बिना खाये वो कैसे जीवित होंगे।
Logical Paheliyan
पहेली : मोनिका ने अपने घर डिनर पर रोहित, राहुल और टीना को बुलाया था। रात को टीना मोनिका के घर पहुँचती है और देखती है की टीना की लाश पड़ी है वो पुलिस को बुलाती हैं इतने मे रोहित और राहुल भी वहा आते हैं। जाँच मे पुलिस को left पैर का जुता और left पैर का गल्फ मिलता है।
पुलिस तीनो से पूछताछ करती है और तीनो को एक कागज और पैन देती हैं, उसमे अपना पता व मोनिका के बारे मे लिखने को बोलती हैं। कुछ देर बाद detective वरुण टीना और रोहित को बाहर भेज देते हैं।
दोषी राहुल पाया जाता हैं क्या आप बता सकते हैं वरुण को कैसे पता चला।
जवाब : दोषी राहुल है 👨⚖, जब पुलिस ने तीनो को एक कागज और पैन दिया, उसमे अपना पता व मोनिका के बारे मे लिखने को बोलती हैं, तो राहुल left हैण्ड से लिखता है और मोनिका की लाश के पास से left पैर का जुता और left पैर का गल्फ मिलता है। जो यही दर्शाता है की दोषी राहुल हैं।
Logical Paheliyan
पहेली : सोमवार के दिन राहुल नाम का एक युवक अपने घर मे मरा हुआ मिला। जब उसकी हत्या हुई उसकी पत्नी चंदा अपने कमरे में सो रही थी। जब पुलिस घर मे आती है, तो चंदा वो सब बताती है जितना वो जानती है।
चंदा बताती है, जब उसके पति की हत्या हुई तब रसोइया नाश्ता बना रहा था। नौकरानी कमरा साफ कर रही थी। नौकर बैक गया था। पुलिस तुरंत ही आरोपी को पकड़ लेती है। क्या आप बता सकते है राहुल की हत्या किसने की?
जवाब : राहुल की हत्या उसकी पत्नी चंदा ने करी क्योंकि उसने पुलिस को बोला की जब राहुल की हत्या हुई तब वो अपने कमरे में सो रही थी, तो उसको उसे कैसे मालूम की कौन क्या कर रहा था।
Continue Reading >>
FINAL WORDS :
तो दोस्तो आपको ये Logical Paheliyan कैसी लगी हमे comment मे जरूर बताएँ। इन पहेलियो ने दिमाग को थोड़ा लॉजिकल तो बना ही दिया होगा और आपको कितने जवाब मालूम थे नीचे comment करके जरूर बताएं। अगर आपको ये पहेलियाँ मजेदार लगी तो अपने दोस्तो के साथ शेयर करे ,उन्हे भी थोड़ा लॉजिकल बनाईये।
0 Comments: