पहेलियों की इस पोस्ट में हम आज लाये है, Best Hindi Paheliyan For School with Answer। यंहा आपको बेस्ट स्कूल पहेलियाँ का कलेक्शन देखने को मिलेगा।
Paheliyan For School with Answer
बच्चे दिन भर गेम और मोबाइल मे लगे रहते है जिससे उंनका मन चिडचिड़ा हो जाता है। अगर शुरूआत मे ही बच्चों को सही शिक्षा दी जाएँ तो आगे चलकर बहुत अच्छा परिणाम देखने को मिलता है, कोई भी विषय मुश्किल नही होता हैं बस निर्भर करता है आपका कितना इंटरेस्ट हैं। इसलिए आज लेकर आयें है मजेदार बाल पहेलियाँ, अगर आप के बच्चे को भी पढ़ाई बोरिंग लगती हैं तो बस आपको समझाने का तरीका बदलना होगा। पहेलियाँ पढ़ाई को इंटरेस्टिंग बनाने का एक बढ़िया तरीका होती हैं। इससे बच्चों के सोचने की क्षमता बढ़ती हैं और चिडचिड़ापन भी कम होता हैं। इन पहेलियों के माध्यम से उन्हे कुछ नया सिखने को मिलेगा और पढ़ाई मे इंटरेस्ट भी बनेगा।
School Paheliyan in Hindi
पहेली : बारिश मे मैं रोती हूँ, सर्दीयो मे सोती हूँ गर्मी में देती छाया अलग-अलग मेरे रंग?
जवाब : छाता ☔ बारिश मे भीगने से बचाती है और गर्मीयो मे छाया से। सर्दीयो मे इसको आराम मिलता।
जवाब : माँ लक्ष्मी घर-घर पूजी जाती और अगर हो जाए ये खुश तो पैसो की बारिश करती हैं
जवाब : गुब्बारा 🎈आसमान मे उड़ता है लेकिन पक्षी नही, ये एक बार उड़ गया फ़िर कभी नही आता बचपन मे आपके साथ भी हुआ होगा।
जवाब : रेलगाड़ी 🚂 जिधर जाए माँ उधर बच्चे।
जवाब : ढोलक 🥁 बेचारा किसी से ना झगड़ा करता ना कुछ बोलता फ़िर भी रोज पीटता है।
जवाब : अख़बार सुबह-सुबह आता हैं और पुरी दुनिया की खबर लाता है।
जवाब: बल्ब💡गोल होता हैं और काँच इसके बिना रोशनी की कल्पना भी नही की जा सकती।
जवाब : इस पहेली जवाब आपको नीचे कमेंट मे देना है 😛👇👇 कमेंट guys
जवाब : नाई चाहे राजा हो या फकीर बाल कटवाते समय तो इसके आगे झुकना ही पडता है।
जवाब : घड़ी 🕐 बेचारी के पैर नही है लेकिन फ़िर भी चलती है लेकिन सेल खत्म हो जाने पर रूक जाती है
जवाब : आम 🥭 फलो का राजा गर्मियों मे आता है और सब बडे चाव से खाते हैं।
Majedar School Paheliyan
जवाब : पंखा 3 पंखडियां यानि पैर चलता है लेकिन बेचारा स्थिर है। ये ना हो तो गर्मियों मे हालत खराब।
जवाब : पेड़ 🏝 धरती मे जडे होती है लेकिन चल नही सकता और पैरो से भोजन करते हैं। पेड़ है तो जीवन "Save Tree Save Earth"
पहेली : डिब्बे जैसे मेरा आकार ,लाल मेरा रंग ,दो अक्षर का मेरा नाम, मुझसे खड़ी होती दीवार..
जवाब : ईंट आकार मे डिब्बे जैसी होती हैं और लाल रंग की इसके बिना दीवार कैसे खडी होगी यार।
पहेली : पानी से पैदा होता हूँ पानी में मर जाता हूँ भोजन से तो मेरा गहरा नाता है बताओ तो वो मे कौन हूँ?
जवाब : नमक पानी से पैदा होता है और उसी मे घुल के खत्म इसके बिना खाना फीका है।
जवाब : बैलगाड़ी बैल को भगवान ने बनाया है लेकिन बैलगाड़ी इन्सान ने 😛😛
जवाब : जलेबी यार गोल-गोल रस से भरी इसको देखते ही किसी के मुँह मे पानी आ जाएगा 🤤😁
जवाब : कंघा ऊपर और निचे बस दांत है ना पेट है ना ही आंत।
स्कूल पहेलियाँ
तो दोस्तो आपको ये Hindi paheliyan for school कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएँ, किस पहेली मे आप उलझे और आपको कितने जवाब मालुम थे हमे बताए। अगर आप पेरेंट्स है जो इन्हे अपने बच्चो के साथ जरूर शेयर करे उनसे पूछे व देखे वो क्या जवाब देते हैं और कितने सही।
0 Comments: