हिन्दी पहेलियो के शौकीन लोगो के लिये हम लेकर आयें हैं Paheliyan In Hindi With Answer। इस पोस्ट मे आपको Latest Hindi Paheliyan पढ़ने को मिलेगी।
Paheliyan In Hindi
पहेलियाँ जो की दिमागी कसरत का एक खेल होती है, क्योंकि इनके जवाब के लिये हमे सोचना पड़ता हैं क्या हो सकता है जवाब इसका। पहेलियों के माध्यम से मनोरंजन भी होता है और दिमाग का विकास भी। अगर आप पहेलियाँ पढ़ने के शौकीन हैं और New Hindi Paheliyan की तलाश कर रहे हो तो ये पोस्ट आपके लिये हैं, इसमे आपको Paheliyan in hindi with answer मिलेगी जो आपके दिमाग को 360° घुमा देगी। चलिये आप इन पहेलियों के मजे लीजिये,लेकिन पहले इनको अच्छे से पढ़िये और सोचिये की इसका क्या जवाब हो सकता है फ़िर जवाब देखीये तभी मजा आएगा।
पहेली : बीच बाजार में दिन-दहाड़े थैला ले के आया चोर। बंद दुकान का ताला खोला, सारा माल ले गया बटोर?
जवाब : डाकिया, लेटर बॉक्स खोला और ले गया सारा माल चिठिया।
पहेली : आँखे 2 हो जाए 4 मेरे बिना कपडे बेकार घुसा आँखो में मेरे धागा दरजी के घर से मैं भागा?
जवाब : बटन, इसके बिना तो कपड़े बेकार ही हैं ना बन्द कैसे होंगे।
पहेली : एक ऐसे शब्द का नाम बताइये जिससे फूल-फल और मिठाई तीनो बन जाये। सोचो-सोचो
जवाब : गुलाब-जामुन, गुलाब का फूल जामुन फल और दोनो मिले तो गुलाब-जामुन बन गया।
पहेली : रिंग तो मेरे पास भी है लेकिन पहँनू कैसे ऊँगली हीं नहीं है मेरे पास? बताओ कौन हूँ मे ऐसा।
जवाब : मोबाइल, बेचारे के पास रिंग है ट्रिंग-ट्रिंग पर ऊँगली नही है अब कैसे पहने बेचारा।
पहेली : एक नगर के 4 कोने, 4 कुँए बिन पानी, चोर 18 उसमे बैठे लिए एक रानी, आया एक दरोगा, सब को पीट-पीट कर कुँए में डाला, बताओ उस नगर का नाम ?
जवाब : कैरम बोर्ड यार 4 कोने और 4 कुँए, बच्चपन मे नही खेला।
पहेली : कागज़ सी गोल है मेरी काया,भरते पेट मे मेरे पानी कोई मीठा तो कोई तीखा मुझे बनाए, जो जाने सों ज्ञानी।
जवाब : गोलगप्पे यार, बेचारे के पेट मे पानी भर देते हैं कोई मीठा तो कोई तीखा।
पहेली : उस चीज का नाम बताओ, जिसको फ्रिज मे रख लो या चाहे कितना ठंडा कर लो, वो हमेशा गर्म रहेगा।
जवाब : गर्म मसाला, इसको आप फ्रिज मे रख लो या जितना मर्जी ठंडा कर लो ये हमेशा गर्म रहेगा।
हिन्दी पहेलियाँ उतर सहित
पहेली : एक ऐसा नाम बताओ, जिसको इंग्लिश हिन्दी और गणित तीनो मे लिखा जा सकता है? सोचो सोचो
जवाब : विनोद (V9द) V इंग्लिश मे 9 गणित मे और द हिन्दी मे।
पहेली : वो ऐसी कौन सी सब्ज़ी है जिस में ताला और चाबी दोनों आते हैं? सही से सोचो वो तुम्हे पसँद भी नही है।
जवाब : लौकी (Lock-Key) ताला भी हैं और चाबी भी।
पहेली : शादी से पहले दुल्हन के पिता दुल्हे को क्या देता है, जो शादी के बाद वपिस ले लेता है ? बताओ जरा
जवाब : सुख और चैन, जो शादी का लड़ड़ु खाए वो भी पछताए जो ना खाए वो भी।
पहेली : कागज़ का हैं ये घोडा, धागा है इसकी लगाम, टूटते ही धागा घोडा करे सलाम? अब बताओ उस घोडे का नाम
जवाब : पतंग, कागज का घोड़ा धागा इसकी लगाम ढील मारो।
पहेली : पहले मैं कोयला खाता था, फिर पीता था डीजल
अब बिजली का सेवन करता, ना जाने क्या होगा कल।
जवाब : रेल इंजन पहले कोयले से चलता था फ़िर डीजल और अब समय आया हैं जब बिजली से चलता है।
पहेली : बेशक आपके हाथ में उसका हाथ ना हो, पर जीता है वो आपके साथ, बताओ वो है कौन ?
जवाब : परछाई इसके हाथ अपने साथ ना हो लेकिन ये हमेशा आपके साथ रहेगी।
पहेली : न खाने को न पीने को, न माँगूं तनख्वाह,चौकीदारी करता घर की, सब रहते बेपरवाह ?
जवाब : ताला, हर जगह की चौकीदारी करता है ना खाने को माँगता ना ही तनख्वाह।
Paheli In Hindi With Answer
पहेली : पढ़ने-लिखने दोनों में ही मैं आता हूं मे काम,कलम नहीं हूँ और कागज़ भी नहीं, बताओ क्या है मेरा नाम?
जवाब : चश्मा ,पढ़ने-लिखने वाले को तो चश्मा तो लगेगा ही। अगर नही लगा तो आप पढ़ाकू नही हो।
पहेली : नाम मेरा उल्टा सीधा एक समान, सबको न्याया दिलाना मेरा काम, फैसला सही हो या गलत सब करते मेरा सम्मान।
जवाब : जज, नाम उल्टा करो या सीधा देख लो करके। न्याय दिलाना इन्का काम जैसा भी फैसला हो सम्मान करते हैं।
पहेली : सुबह-सुबह सबको रहता मेरा इंतजार दुनियाँ की खबरे मे लाता हूँ सब करते मुझसे प्यार, बताओ बच्चो मेरा नाम?
जवाब : अख़बार, सुबह-सुबह आता हैं और पुरी दुनिया की
खबर लाता है।
पहेली : ऐसा कौन-सा काम है जिसे कुंवारी लड़किया नही कर सकती, लेकिन शादीशुदा औरते रोज करती हैं? सोचो जरा
जवाब : मांग मे सिंदूर लगाना और मंगलसूत्र पहनना ये काम कुंवारी लड़किया कभी नही कर सकती।
पहेली : पहूँचाती हूँ में सबको आराम, में ऊँचि तो ऊँचा नाम बड़े-बड़े लोगो को देखा, इसके लिये होता संग्राम।
जवाब : कुर्सी, इतने बडे पद की कुर्सी उतना बड़ा नाम और उसके लिये होता हैं संग्राम।
पहेली : स्वाद मे हूँ में मीठा इसलिए पसंद करे सब,मोटी दीवारों में बंद। मेरा पेड़ बहुत है फलता ,लेकिन कभी नहीं है जलता।
जवाब : केला, स्वाद मे मीठा, पीली मोटी दीवारों में बंद, यह सेहत के लिये भी बहुत फायदेमंद होता है।
पहेली : हरे रंग की चीज हूँ ऐसी तो खाता वो करता सीसी खाते ही आँखे भर जाए फ़िर भी तोता मुझे चाव से खाएं।
जवाब : हरी मिर्च, एक बार कच्ची खाओ आँखो से आंशु आ जाएँगे लेकिन तोता इसको चाव से खाता है।
Paheliyan With Anwers
पहेली : पलंग नहीं है सोने को, न ही रहता महल में, एक रुपया पास नहीं, फिर भी सबका राजा कहलाए। बताओ जरा उसका नाम।
जवाब : शेर, पलंग नहीं है सोने को ना इसका महल फ़िर भी सब बोलते हैं राजा।
पहेली : हिमालय से चलकर आता, तीन अक्षर में नाम आता, दूध में मैं जुड़ता जाता जब मैं बुद्धी को बढ़ाता। बताओ लला मेरा नाम।
जवाब : बादाम, कभी तो खाए होंगे एग्ज़ाम के समय की बेटा इसको खालो दिमाग बढ़ता है इससे।
पहेली : एक मेज पर टोकरी में दो Mango रखे है, लेकिन उसे खाने वाले 3 आदमी कैसे खायेंगे ?
शर्त : तीनों के हिस्से में 1-1 Mango आना ही चाहिए…
चलाओ दिमाग…
जवाब : यार प्रश्न में ही जवाब छिपा है, ध्यान से पढ़ियें…
यहाँ 1 टेबल पर है,और 2 प्लेट में है तो हो गये न तीन…
तीन Mango तीनों को मिलेगे न…
पहेली : जनता का सेवक हूँ में कहलता सुख-दुःख का संदेश मुख्य लता, गली मोहल्ले सब जगह हूँ जाता, सबका में प्यार हूं पाता।
जवाब : पोस्टमैन, दुख-सुख सबका संदेश ये लाते हैं आजकल तो फ़ोन का जमाना हैं। एक टाईम पर लोग संदेश के लिये इनका इंतजार किया करते थे।
पहेली : तेल बिना वो जलता है, बिना पैर वो चलता है, उज यारे को बिखेर कर, अन्धयारे को दूर करता है। बताओ जरा वो कौन हैं?
जवाब : सूरज, जलता है तेल के बिना अपनी रोशनी से पूरे विश्व मे उजयारे को बिखेर देता है।
पहेली : ना में किसी से लड़ता ना ही झगड़ता, लेकिन फ़िर भी जोर होती हैं मेरी पिटाई ?
जवाब : ढोलक, ये बेचारा ना किसी से झगडा करता ना कुछ लेकिन फ़िर भी लोग इसको पिटते हैं।
पहेली : अच्छे से पकड़ लो नही तो छिटक जाऊंगा मछली की तरह नहीं करोगे उपयोग मुझे गंध मारते रहोगे मछली की तरह
जवाब : साबुन, अगर इसको अच्छे से नही पकड़ा तो छिटक जाएगा और आँख मे घुस गया तो फ़िर।
पहेली : ऐसा कौन सा फल है जो होता तो बहुत मीठा है परंतु उसे आप खरीद नही सकते ? बताओ
जवाब : सब्र का फल, बहुत मीठा होता है लेकिन इसको आप खरीद नही सकते बस मेहनत करते रहिये ये खुद मिल जाएगा।
Paheliyan Hindi Answer
पहेली : मनुष्य जनवरी और मार्च के मुकाबले फरवरी के महिने मे कम क्यो सोता है? सोचा हैं कभी
जवाब : क्योकिं यार फरवरी का महीना होता ही 28 का है
तुम भी हर बात पर सीरियस हो जाते हो।
पहेली : ऐसी कौन सी चीज़ है जो धूप में आने पर जलने लगती है और छाँव में आने पर मुरझा जाती है, और हवा चलने पर मर जाती है ?
जवाब : पसीना, धूप आते ही आ जाता हैं जब चलती हैं ठंडी-ठंडी हवा तो बेचारा मर जाता हैं।
पहेली : थल में पकड़े पैर तुम्हारे, जल में पकड़े हाथ, मुर्दा होकर भी रहता है, जिंदो के ही साथ।
जवाब : जूता, जमीन मे हमारे पैर पकडे रहता हैं, मुर्दा है लेकिन चलता जिंदो के ही साथ।
पहेली : सापो से भारी एक पिटारी, सब के मुँह मे चिंगारी,
जडो हाथ तो निकले घर से, फ़िर घर पर सिर पटक दे।
जवाब : माचिस (MatchBox), सब के मुँह मे चिंगारी साइड मे रगडो तो निकले आग।
पहेली : काली है लेकिन काग नही, लम्बी है पर नाग नही, बल खाती है पर डोर नही? अब बताओ भी जरा।
जवाब : चीटी, काली भी हैं और लम्बी भी पर काग और नाग नही। एक बार काट ले तो बस।
पहेली : तीन अक्षर का मेरा नाम आता हूँ खाने के काम मध्य कटे तो बन जाऊँ चाल मेरा नाम सदा तत्काल ?
जवाब : चावल, खाने के ये आता हैं काम कोई इसका पुलाव बनाता कोई दाल चावल कोई राजमा के साथ खाता।
पहेली : करता है वो नकल इंसान की, शखाम्रग हैं कहलाता अगर पूछो अदरक का स्वाद तो बता नही वो पाता।
जवाब : बंदर, इन्सान की हूबहा हू ये, वो कहावत तो अपने सुनी ही होगी बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद।
Latest Hindi Paheliyan 2020
पहेली : सर के नीचे दबी रहे लेकिन चू तक न करती है बच्चों बोलो कौन है वो जो साथ तुम्हारे सोती वो।
जवाब : तकिया, इस बेचारी के ऊपर सब सो जाते हैं लेकिन चू तक न करती है।
पहेली : एक तलाब में 7 मेंढक थे। 2 मेंढक मर गया तो सोच के बताना अब तलाब में कितने मेंढक बचे ?
जवाब : 7 यार क्युंकि मरे हुए मेंढक भी तो तलाब के अन्दर ही होंगे बोला था ना सोच के बताना।
पहेली : गोल-मटोल पर ना लूढ़कू रहु जमीन पर लोटा इतने मे जो मुझको ना समझे वो हैं दिमाग का मोटा।
जवाब : लोटा, यार प्रश्न मे ही जवाब था। अगर तुमे नही पता था तो तुम्हारा दिमाग है मोटा।
पहेली : एक ऐसा अपराध जिसको करने की कोशिश की जाये तो उसकी सज़ा है लेकिन अगर वो कर लिया जाये तो कोई सज़ा नहीं? सोचो ऐसा कौन-सा अपराध है।
जवाब : आत्महत्या, अगर इसको करने की कोशिश की जाये तो उसकी सज़ा है, लेकिन कर लिया तो आप मर गये। हम आपको एक ही सलाह देंगे जिन्दगी मे कितने भी दुख आ जाए लेकिन आत्महत्या करना कोई हल नही है।
पहेली : एक मेले मे खिलौनों का भाव –
1 रूपये की 40 मछली,
3 रूपये का 1 भालू,
5 रूपये का 1 हाथी
अब लेने हैं 100 खिलौने पर जेब मे सिर्फ 100 का नोट हैं बताओ कैसे खरीदेंगे?
जवाब : 80 मछली = 2 रू.
1 भालू = 3 रू.
19 हाथी = 95 रू.
खिलोने : (80+1+19 = 100)
पैसे : (2+3+95 = 100)
पहेली : धक-धक मैं हूँ करती फक-फक धुँआ फेंकती बच्चे बूढ़े मुझ पर चढ़ते निशानों पर मैं दौड़ती ?
जवाब : रेलगाड़ी, छूक-छूक रेलगाड़ी आई फक-फक धुँआ निकलती जाए।
पहेली : एक फूल है काले रंग का, एक टाँग पर खड़ा रहता
तेज धूप में खिल-खिल जाता, पर आते ही छाया ये मुरझाये।
जवाब : छाता (छतरी), काले रंग का फूल जो हमेशा खड़ा रहता हैं एक टाँग पर, बेचारा बारिश मे भीग जाता हैं और गर्मियो मे धूप सहता है।
पहेली : खाते नहीं चबाते लोग, काठ में कड़वा रस संयोग।
दांत जीभ की करे सफाई बोलो बात समझ में आई।
जवाब : दांतुन, दांत साफ करने का अपना देशी व आयुर्वेदिक तरीका जिससे दांत मजबूत भी रहते हैं।
Final Words :
तो दोस्तो आपको यह Hindi Paheliyan कैसी लगी हमे कमेंट मे जरुर बताएँ और कितने जवाब आपको मालूम थे। आशा करते है आपको यह पहेलियाँ मजेदार लगी होगी, आप इन्हे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर कर सकते है कि उनको जवाब मालूम है या नही। हमारी site मे आपको और भी मजेदार पहेलियों की पोस्ट है आप उन्हे भी पढ़ सकते हैं।
0 Comments: