Tractor Trolley Wala Game Download : नमस्कार दोस्तो, आपका एक और नये आर्टिकल मे आपका स्वागत है। क्या आपने कभी गांव मे ट्रैक्टर चलाया है या खेती करी है? यदि नही तो आज आपको घर बैठे ट्रैक्टर की ड्राइविंग और खेती गांव के वातावरण का आनंद मिलने वाला हैं। आज आपको एक अलग खेल खेलने को मिलेगा, आज हम आपको Tractor Wala Game (ट्रैकर वाला गेम), Tractor Trolley Game (ट्रेक्टर ट्राली गेम) के बारे बताने वाले है। अगर आप भी घर बैठे Tractor Driving, खेतीबाड़ी के वातावरण का अनुभव करना चाहते तो नीचे आपको best tractor games 2D, 3D की सूची मिलने वाली हैं, जिन्हे आप free मे डाउनलोड करके अपने मोबाइल मे खेल सकते है।

 

Tractor Wala Game Download करे ( ट्रैक्टर ट्राली खेती वाला गेम) 

 

वैसे तो प्ले स्टोर पर बहुत सारी गेम मौजूद है जैसे Gadi wala game (गाड़ी वाला गेम), Bus wala game (बस वाला गेम), Truck wala Game (ट्रैक वाला गेम)। आप यह तो जानते ही हैं कि हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है आधे से ज्यादा आबादी खेतीबाड़ी करती हैं, लेकिन शहर मे रहते हुए हम गांव की चीजें और वातावरण को नही जान पाते हैं। लेकिन आज हम आपको घर बैठे गांव के वातावरण का अनुभव करवाने वाले कुछ हट के अलग गेम के बारे मे बात करने वाले हैं।

इस पोस्ट मे हम Tractor wala game (ट्रैक्टर वाला गेम), tractor trolley game, खेती ट्रैक्टर गेम डाउनलोड, ट्रैक्टर ड्राइविंग गेम डाउनलोड को बारे मे बताने वाले है। हर आदमी तो अब ट्रैक्टर चला नही सकता, इसलिए इन Real Tractor Driving Game की मदद से आप Tractor चलाने के मजे ले सकते है। इसके साथ ही आपको पता चलेगा की खेती कैसे होती है उसमे क्या-क्या करना होता, बुआई, सिंचाई, कटाई से लेकर फसल को बेचना आपको एक अलग ही अनुभव मिलने वाला है।

Tractor wala game (ट्रैक्टर वाला गेम), tractor trolley game, खेती ट्रैक्टर गेम डाउनलोड, ट्रैक्टर ड्राइविंग गेम डाउनलोड

 

 

 

वैसे तो इंटरनेट पर मौजूद सभी Tractor wala game सही होती है, कई बार हम गेम डाउनलोड कर लेते है लेकिन गेम जैसी दिखती है वैसी नही होती। इसीलिए इस पोस्ट मे हम आपको 15 Best Tractor wala game के बारे मे बताएँगे, गेम के क्या Features है और किसका Size क्या हैं। इन सभी गेम को आप प्ले स्टोर से free मे डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपको Tractor मे बारे मे बताऊँ तो इसका अविष्कार सबसे पहले 1892 में जॉन फ्रोलिक ने अमेरिका में किया था और आज खेती मे इसका बहुत बड़ा योगदान है। 

 

Farming Simulator 14

 

Farming Simulator 14 एक बेहतरीन Tractor wala game है और यह इस सूची मे पहले नम्बर पर आता हैं। अगर आप भी Real Tractor harvester game या खेतीबाड़ी का अनुभव करना चाहते हैं तो यह गेम खास आपके लिये हैं। इस गेम मे आप गेहूँ, कनोला या मक्के  की खेती कर सकते है इसके लिये आपको काफी सारे साधन और मशीन मिलते है। आप अपनी फसल को बाजार मे बेच भी सकते है इसके बदले मे आपको Coins भी मिलते है। इस गेम मे आपको खेती से सम्बंधित सभी चीजे मिलती हैं खाद, ट्रैकर, हल आदि।

इस गेम की एक खास बात और भी है इस गेम मे आप खेती के साथ-साथ आप गाय भेड को भी पाल सकते है और उनसे Farming के काम में इस्तेमाल कर सकते है। उनका दूध और ऊन बेच कर पैसे कमा सकते हैं। इन पैसो से आप नये Tractor खरीद सकते है। दोस्तो, सुन पढ़ कर ही इतना मजा आ रहा है तो गेम कितना शानदार होगा।

Tractor Wala Game

 

 

 

Farming Simulator 14 Tractor Trolly को Google Play Store से free में डाउनलोड कर सकते हैं। गेम 52 MB की है आप आसानी से किसी भी Android Phone मे इसे खेल सकते हैं। 2013 मे लौच हुई इस Farming Simulator को 100 Million से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं, जिसमे से 915K लोगो ने इसे Tractor Driving wala game को 4.4 की rating दी है। आप इस गेम को ऑनलाइन अपने दोस्तो के साथ भी खेल सकते हैं।

Game Name Farming Simulator 14
Download Size  52 MB
Downloads 100 Million+
Released On 17 Nov, 2013
Offered By GIANTS Software

 

 

Real Farming Tractor Farm Simulator 

 

अगर आप अपनी जिंदगी में Heavy Tractor Trolly   चलाने का अनुभव पाना चाहते हैं तो, तुरंत अपने स्मार्टफोन मे इस Tractor wala game को इंस्टॉल कर लीजिए। इस गेम मे आपको खेती से जुड़ी सभी जानकारी दी जाती हैं कि किस मौसम मे कौन सी फसल उगानी है, खाद का कितना उपयोग करना है, इसके अलावा इसमे आपको बहुत सारे cargo tractors चलाने को मिलते हैं अपनी फसल को बचाने के लिये आप कीटनाशक का छीड़काव भी कर सकते हैं।

इस Real farming tractor driving मे आप गेहूँ, कपास, चावल और गन्ने की खेती कर सकते हैं इसके अलावा आप पशु पालन भी कर सकते हैं आप गाय, भेड़ आदि को पाल सकते है। आप इनका दूध डेयरी मे बेच कर गेम अधिक पैसे कमा सकते है। गेम के 3D Graphic बहुत ही शानदार हैं और गांव की location भी।

Tractor Wala Game

 

 

 

अगर आप भी खेतीबाड़ी का लुफ्त उठाना चाहते तो इस

Tractor harvester game को आप Google Play Store से Download कर सकते है। गेम मात्र 37 MB की है जो की आज के एंड्रॉइड फोन मे आसानी से खेली जा सकती हैं। यह गेम अभी नई है इसे 2019 मे लौच किया गया था और अब तक 10 लाख से भी ज्यादा लोग इसे खेल चुके है, गेम की Rating 4.4 भी काफी अच्छी हैं। 

Game Name Real Farming Tractor Driving
Download Size  37 MB
Downloads 1 Million+
Released On 8 Oct, 2019
Offered By Gaming Strom
 

Farming Game 2023- Free Tractor Driving Games 

 

Farming Game 2021, अब तक की सबसे Best Tractor game है। यदि आप घर बैठे अपने फोन से खेती और ट्रैक्टर चलाने के मजे लेना चाहते है तो यकीन मानिये यह गेम आपके लिये Best है। ट्रैक्टर के साथ इस गेम मे आपको modern agricultural machinery भी मिलती है जिससे आपको फसल बोने मे मदद मिलती हैं।

गेम मे आपको आधुनिक टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है, आपको स्टार्ट बटन मिलता हैं जिससे आप Tractor को स्टार्ट कर सकते है, accelerator भी मिलता है जिससे आप स्पीड बढ़ा सकते है, steering wheel की मदद से आप ट्रैक्टर को किसी भी दिशा भी घुमा सकते है। इतने सारे Features आपको किसी और Tractor wala game मे नही मिलते हैं और मैं खुद भी इस गेम को खेलता हूँ।

Tractor Wala Game

 

 

 

HD graphics और 3D environment & animations गेम मे चार चाँद लगा देते है। गेम को हाल ही में लौन्च किया गया है और बहुत ही कम समय मे यह गेम काफी पॉपुलर हो गया है। आप एक बार इस गेम को जरूर ट्राई करें, गेम का Size काफी कम है 49 MB, प्ले स्टोर पर अब तक इस गेम को 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। यूजर्स द्वारा गेम को काफी अच्छी रेटिंग भी मिली है।

 
Game Name Farming Game 2021
Download Size  49 MB
Downloads 1 Million+
Released On 1 Feb, 2019
Offered By Games Wing

 

 

Modern farming simulation

 

Tractor wala game को भारत मे ही नही बल्कि विदेशों मे खेला जाता हैं, British Culture की खेती का अनुभव करना चाहते हैं तो आप इस गेम को खेल सकते हैं। इस गेम को आपको अमेरिकन ट्रैक्टर और वहां खेती मे यूज होने वाले सभी आधुनिक उपकरण इस गेम मे देखने को मिलते हैं। गेम मे आपको कब कैसे खेती करनी है किस Tractor का यूज करना है सारी जानकारी दी जाती हैं।

अन्य गेम की तरह इसमे भी आप खेती के साथ-साथ पशू पालन कर सकते है। इस गेम मे आपको एक unique feature देखने को मिलता हैं drone farming. वास्तविक खेती और गांव के वातावरण का अनुभव आपको इस गेम से होने वाला है।

Tractor Wala Game

 

 

 

बहुत ही कम समय मे काफी पॉपुलर होने वाली यह पहली गेम, 2019 मे लौन्च हुई इस गेम को अब तक 1 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। युजर्स की तरफ से गेम को बहुत ही अच्छी रेटिंग मिली है, गेम की Rating 4.6 है जिससे आप अन्दाजा लगा सकते है कि गेम कितनी शानदार हैं। अगर आप भी आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ खेती वाली ट्रैक्टर गेम के मजे लेना चाहते हैं तो गेम को डाउनलोड कर सकते है, मात्र 71 MB की गेम है जिससे फ़्री मे आप खेल सकते हैं।

Game Name Modern Farming Simulation
Download Size  71 MB
Downloads 10 Million+
Released On 4 Dec, 2019
Offered By New Feature Games

 

 

Tractor Farming Simulator

 

अगर आप Tractor Drive करके बोर हो चुके हैं और अब ट्रैक्टर के साथ-साथ अगर आप बड़ी केन चलाना चाहते हैं तो इस Real Tractor Driving game मे आपको वो भी मिलने वाला है। इस गेम में आपको बहुत सारे Task मिलते है जिसमे आपको ट्रैक्टर की ट्रॉली से कार्गो को डिलीवर करना होता है, लेकिन एक बात का आपको ध्यान रखना होता हैं कि कोई भी समान नीचे न गिर जाएँ।

यह गेम सच मे बहुत ही इंटरेस्टिंग है अगर आप ट्रैक्टर को park करने वाली गेम खेलना चाहते हैं तो इस गेम को भी इंस्टॉल कर सकते है। इसमे आपको Multi direction camera controls मिलते हैं जिससे Park करने मे आपको आसानी होती हैं। 

Tractor Wala Game

 

 

Tractor Farming Simulator गेम के Features को और ज्यादा बेहतरीन करने के लिए developers ने गेम को और ज्यादा विकसित किया है। 3D Graphics Features इसे और ज्यादा खेलने में प्रभावित करता है। गेम की लोकेशन भी बहुत मस्त हैं इसमे आपको पहाड़ी और मैदानी दोंनो इलाको मे ट्रैक्टर चलाने को मिलता हैं।

इस गेम को अब तक 10 लाख से भी ज्यादा लोग खेल चुके हैं और इस गेम के Review भी काफी अच्छे हैं 30 हजार रिव्यूस की साथ गेम की 4.2 की रेटिंग है। इस Tractor wale game के अंदर आपको 4 भाषा में खेलने को मिलता है जिससे आप अपनी मन पसंद भाषा को चुनकर अच्छे से खेल का आनंद ले सकते है।

Game Name Tractor Farming Simulator
Download Size  62 MB
Downloads 1 Million+
Released On 23 Mar, 2015
Offered By gamestarstudio
 

Real Tractor Driving Simulator : Best Tractor wala game 

 

रोज की भाग दौड़ भरी जिंदगी कुछ समय निकाल कर इस Tractor Wala Game को ट्राई करे, यह आपको एक दम मस्त शांत गांव के वातावरण का अनुभव कराती है। यह गेम बिल्कुल real है इसमे आपको खेत की जुताई से लेकर बीज बोना, सिंचाई करना और अंत मे फसल काटने तक सभी काम करने होते हैं।

रियल मे जैसे खेती होती हैं बिल्कुल उसी तरह इस गेम मे भी आपको देखने को मिलता हैं, फसल की आपको सिंचाई भी करनी होती कितना पानी यूज करना है इसकी सभी जानकारी आपको गेम मे दी जाती हैं, आपको सभी agricultural machinery, heavy duty farm tractor दिये जाते है।

Tractor Wala Game

 

 

जब आपको फसल कटाई के लिये ready हो जाती हैं तो इसकी कटाई के लिये आपको अलग machinery दी जाती हैं और transport ट्रैक्टर भी। आप अपनी फसल को मार्किट मे बेच कर गेम मे पैसे कमा सकते है।

 

2020 मे लौन्च हुई यह गेम कुछ ही दिनो काफी पॉपुलर हो गयी। अब तक 10 लाख से भी ज्यादा बार इस Tractor wala game को download किया जा चुका है, गेम का Size 56 MB है किसी भी Android phone मे इस गेम को आप आसानी से खेल सकते है। गेम की 4.4 की रेटिंग यह बताने के लिये काफी है की गेम कितनी real और शानदार है।

Game Name  Real Tractor Driving Simulator
Download Size  56 MB
Downloads 1 Million+
Released On 23 Jan, 2020
Offered By Play Street
 
 

Drive Tractor trolley Offroad Cargo – Free 3D Tractor Games 

 

यह गेम ऊपर की सभी गेमो से हट के है क्योँकि ऊपर हमने जितनी भी ट्रैक्टर गेम के बारे मे बताया वह सभी खेती वाली गेम थी। अगर आप Offroad Cargo Tractor wala game खेलना चाहते हैं तो यह गेम आपके लिये बेस्ट है। यहाँ आपको एक तरीके से Tractor Driver की जॉब करनी होती है और समान को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना होता है।

गेम मे आप अपनी पसंद से शहर या गांव की लोकेशन सेट कर सकते है। गेम मे आपको बहुत सारे task मिलते है जैसे आपको। किसानो की फसल को खेत से मंडी तक पहुंचाना होता है इसके लिये आपको एक टाईम दिया जाता हैं, गेम स्टार्ट होते ही स्क्रीन पर एक timer भी स्टार्ट हो जाता हैं। गेम मे रास्ते बहुत पतले हैं अगर आप सही तरह से Drive नही कर पाएँ तो आप समान गिरा देंगे और गेम शुरू से स्टार्ट करना पडेगा।

Tractor Wala Game

 

 

 

गेम के HD graphics and realistic game sounds effect गेम को शानदार बना देते हैं हरा भरा वातावरण आपको गेम खेलने के लिये मजबूर कर देता हैं। 2017 मे इस गेम को लौन्च किया गया था और अब तक 1 करोड़ से भी ज्यादा बार इस गेम को डाउनलोड किया जा चुका है। अगर आप भी Offroad Tractor Driving के मजे लेना चाहते हैं तो आप इस गेम को install कर सकते हैं।

Game Name Drive Tractor trolley Offroad Cargo
Download Size  68 MB
Downloads 10 Million+
Released On 27 Oct, 2017
Offered By Game Wacky
 
 
 

Final Words On Tractor Game

 

तो, दोस्तो आपको हमारी Tractor wala Game की पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएँ। आप किस Category की गेम खेलना पसंद करते हैं हमे वो भी बताएँ, आज की गेम सभी गेमो से हट के थी Racing इन सब से अलग आपको Tractor चलाने और गांव के वातावरण के बारे मे जानने और अनुभव करने को मिला। दोस्तो अगर आपको यह Tractor harvester game, खेती वाला गेम पसंद आया तो उन्हे अपने दोस्तो के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि वह भी गांव के वातावरण को अनुभव कर सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *