आज हम आपके लिए लाये है Muhavare in Hindi for Class 5 अगर आप पांचवी क्लास लिए हिंदी मुहावरे search कर रहे है तो यंहा आपको बेस्ट Muhavare विथ Answers और Sentence के साथ मिलेंगे।

Muhavare in Hindi for Class 5
अंधेर के हाथ बटेर लगना
अर्थ = आनाड़ी आदमी को सफलता प्राप्त होना
उदाहरण = मोहन सिर्फ 10वी फेल है, फ़िर भी उसकी सरकारी नौकरी लग गई।

अगर-मगर करना
अर्थ = टालमटोल करना
उदाहरण = मोहन ने मुझ से पैसे उधार लिये थे, अब मेरे मांगने पर वो अगर-मगर कर रहा है।
ईद का चाँद होना
अर्थ = बहुत दिनो बाद दिखाई देना
उदाहरण = अरे चमन भाई कहा हो आजकल, इतने दिनो बाद दिखे ईद के चाँद हो आप भी।
एक और एक ग्यारह होना
अर्थ = आपस मे संगाठित होकर शक्तिशाली होना
उदाहरण = सुनील और राहुल फ़िर से दोस्ती करके
एक और एक ग्यारह हो गये।
आस्तीन का सांप
अर्थ = विश्वासघाती दोस्त
उदाहरण = अमन को मैं अपना सबसे अच्छा दोस्त मानता था, लेकिन वो तो आस्तीन का सांप निकला।
उड़ती चिड़िया पहचानना
अर्थ = रहस्य की बात दूर से जान लेना
उदाहरण = मोहित बहुत तेज हैं तुम उससे बात नही छुपा सकते उसको देर नही लगती उड़ती चिड़िया पहचानने में।
कमर कसना
अर्थ = तैयार होना
उदाहरण = बच्चो परीक्षा निकट हैं अब कमर कस लो अपनी-अपनी।
कलेजा ठंडा होना
अर्थ = संतोष हो जाना
उदाहरण = तिवारी जी को उनकी चोरी हुई गाड़ी मिल गई
तब उनका कलेजा ठंडा हुआ।
कमर टूट जाना
अर्थ = बहुत बड़ी हानि होना
उदाहरण = सड़क दुर्घटना मे उसके माता-पिता की मौत हो गई बेटे की तो कमर ही टूट गई।
Hindi Muhavare for 5th Class
कलई खुलना
अर्थ = रहस्य प्रकट हो जाना
उदाहरण = रोहन को में भोला समझता था, आज तो उसकी कलाई खुल गई।
कलेजे पर हाथ रखना
अर्थ = अपने दिल से पूछना
उदाहरण = अपने कलेजे पर हाथ रखकर कहो कि क्या शीशा तुमने नहीं तोड़ा।
किताब का कीड़ा होना
अर्थ = पढाई के अलावा कुछ और न करना
उदाहरण = रोहित तो पूरा किताबी कीड़ा है, खेलने तो आता ही नही।
खून का प्यासा
अर्थ = जान का दुश्मन होना
उदाहरण = मेरे ऊपर दो बार हमला हो चुका है, पता नही कौन मेरी जान का दुश्मन हैं।
Also read – Short Moral Stories for Class 5
कान का कच्चा
अर्थ = सुनते ही किसी बात पर विश्वास करना
उदाहरण = रोहित हर किसी की बातो मे आ जाता हैं, आसानी से वो तो कान का कच्चा है।

उदाहरण = ये लो 20 लाख रूपये आराम से ले जाना किसी को कानोंकान खबर न हो।
गड़े मुरदे उखाड़ना
अर्थ = पिछली बातों को याद करना
उदाहरण = अब गड़े मुरदे उखाड़ने का कोई फायदा न आने वाले कल की सोचो।
गधे के बाप बनाना
अर्थ = अपना काम निकालने के लिये मूर्ख की खूशामद करना
उदाहरण = मोनू ने अपनी नौकरी लगवाने के लिये गधे को बाप बना लिया।
गर्दन पर छुरी फेरना
अर्थ = अत्याचार करना
उदाहरण = उस लड़की के साथ अत्याचार करते हुए तुम्हें शर्म नहीं आई, भगवान इसके लिए तुम्हें कभी माफ नहीं करेंगे।
गागर में सागर भरना
अर्थ = थोड़े से शब्दों में अधिक बातें कहना
उदाहरण = बिहारी ने अपने दोहों में ऐसा भाव भरा है,लगता है कवि ने गागर में सागर भर दिया है।
घाव पर नमक छिड़कना
अर्थ = दुःख में और दुःख देना
उदाहरण = मोहित फेल होने के कारण वैसे ही इतना दुखी है और तुम बार-बार रिजल्ट पुछ के घाव पर नमक छिड़क रहे हो।
चार चाँद लगाना
अर्थ = चौगुनी शोभा देना
उदाहरण = मान सहाब से अपनी सुरीली आवाज से दावत मे चार चाँद लगा दिये।
खुन के आँसू रोना
अर्थ = बहुत दुखी होना
उदाहरण = कम्पनी के डूब जाने के बाद मदन खुन के आँसू रो रहा है।
छक्के छुडा़ना
अर्थ = बुरी तरह से पराजित करना
उदाहरण = भारतीय सेना ने चीनी सेना के छक्के छुडा़ दिये।
Class 5th Muhavare with Answers and Sentences
छप्पर फाडकर देना
अर्थ = कम मेहनत मे अधिक धन पाना
उदाहरण = किसी से सच्च ही कहा है भगवान जब भी देता हैं, छप्पर फाड़कर देता है।
जान पर खेलना
अर्थ = प्राण की परवाह न करना
उदाहरण = भगत सिंह देशभक्ति के लिए अपनी जान पर खेल गए।
तिल का ताड़ बनाना
अर्थ = छोटी बातों को बढ़ा देना
उदाहरण = छोटी बहन ने पिता जी के सामने तिल का ताड़ बना कर मेरी शिकायत लगा दी।
दाँत पीसना
अर्थ = बहुत ज्यादा गुस्सा करना
उदाहरण = भला मुझ पर दाँत क्यों पीसते हो? शीशा तो शंकर ने तोड़ा है।
नाक पर मक्खी न बैठने देना
अर्थ = अपने पर आँच न आने देना
उदाहरण = मोहन के ऊपर लाख मुसीबते आई लेकिन उसने कभी भी नाक पर मक्खी नही बैठने दी।
पानी फेर देना
अर्थ = निराश कर देना
उदाहरण = उसने तो मेरी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
पानी-पानी होना
अर्थ = लज्जित होना
उदाहरण = मोहन जब चोरी करते पकड़ा गया तो वो पानी-पानी हो गया।
चेहरे पर हवाई उडना
अर्थ = घबरा जाना
उदाहरण = हाथ मे पिस्तौल लिये चोरो को देख रमा के चेहरे की हवाइया उड़ गयी।
बाल-बाल बचना
अर्थ = बड़ी कठिनाई से बचना
उदाहरण = गाड़ी की टक्कर होने पर मेरा मित्र बाल-बाल बच गया।
मुँह पर कालिख पोतना
अर्थ = कलंक लगाना
उदाहरण = बेटे के चोरी करने पर आज पिता के ऊपर
कलंक लग गया।
मुँह में पानी भर आना
अर्थ = दिल ललचाना
उदाहरण = लड्डुओं को देखते ही मेरे मुँह में पानी भर आया।
श्रीगणेश करना
अर्थ = किसी काम को शुरू करना
उदाहरण = आज मंगलवार है, मकान का श्रीगणेश कर लो।
सिर पर भूत सवार होना
अर्थ = किसी चीज की धुन लगाना
उदाहरण = रोहन के सिर पर तो हर समय भूत सवार रहता है।
हाथ साफ करना
अर्थ = चोरी करना
उदाहरण = मेले की भीड़ मे किसी ने मेरी जेब पर किसी ने हाथ साफ कर लिया।
हवा हो जाना
अर्थ = गायब हो जाना
उदाहरण = पता नही पार्किंग मे से मेरी बाइक कहा हवा हो गयी।
हवाई किले बनाना
अर्थ = झूठी कल्पनाएँ करना
उदाहरण = हवाई किले ही बनाते रहोगे या कुछ काम करोगे भी।
हाथ पे हाथ धरकर बैठना
अर्थ = निकम्मा होना
उदाहरण = पुलिस केस की कोई जाँच नही कर रही, हाथ पे हाथ धरकर बैठी है।
Also read-